baurifoundation.com

How To Earn Money

वर्तमान की स्थिति में एक स्थाई इनकम सोर्स होना  जरूरी हो गया है । क्योंकि,अत्यावश्यक सामग्रियों के बाजार में रेट बढ़ जाने की वजह से बहुत सारा प्रॉब्लम हो रहा है। जैसे कि खाना,कपड़ा और मकान के साथ जरूरी चीज दवा और आने-जाने का रहने का दर बढ़ गया है । यह स्थिति में यदि आपके पास एक परमानेंट इनकम सोर्स नहीं है तब आप बहुत सारे प्रॉब्लम्स का सामना कर सकते हैं । इसलिए सब अपने इच्छा के अनुसार कार्य दक्षता हर बाजार स्थिति के अनुसार एक-एक परमानेंट इनकम सोर्स तैयार करना बहुत जरूरी है । सरकार बहुत सारी योजना लोगों के डेवलपमेंट के लिए बना रहे हैं लेकिन सचेतनता के अभाव और लोगों के मोनोपोली मनोभाव के लिए उसका सफल रूपांतरण नहीं हो रहा है । बहुत सारे क्षेत्र में जनसाधारण सरकार के दिए गए अनुदान राशि को व्यवसाय अथवा इनकम करने वाली कामों में न लगाकर व्यक्तिगत आराम करने वाली कामों में लगा देते हैं । जिसका नतीजा सरकार के उद्देश्य सफल नहीं हो पता है और जनसाधारण के सामाजिक और अर्थनैतीक स्थिति में बढ़ोतरी नहीं हो पाता है । इस महीना सितंबर 17 तारीख को उड़ीसा सरकार की ओर से सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया गया । मान्यवर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपने जन्म दिवस पर उड़ीसा के लाखों महिलाओं को अर्थनैतीक स्थिति के सुधार लाने के लिए पहले किश्ती ₹5000 ऑनलाइन में प्रदान किया । चुनाव के वक्त भारतीय जनता पार्टी इस्तेहार में बोले थे, कि भारतीय जनता पार्टी अगर उड़ीसा में बहुमत से सरकार बनाति है,तो हर परिवार का एक महिला को ₹50000 का वाउचर दिया जाएगा । भारतीय जनता पार्टी ने संपूर्ण बहुमत से उड़ीसा में सरकार किया और सरकार होने के बाद उस योजना का सफल रूपांतरण भी हो गया । इसी योजना को स्वीकार करते हुए सरकार ने एक साल में दो किस्त में ₹10000 देने का प्रबंध किया । यानी की 5 साल में ₹50000 सुभद्रा योजना में एक परिवार का एक महिला को मिलेगा और उसी को उनका वूमेंस एंपावरमेंट के लिए खर्च करने के लिए सरकार योजना बनाया है । अगर कोई महिला चाहती है तो निश्चित रूप से 5000 रुपया में छोटा-मोटा व्यवसाय शुरुआत कर सकती है और अपने परिवार को आर्थिक रूप से स्वच्छंद कर सकती है । कोई बिजनेस करने के लिए ₹5000 ज्यादा बड़ी रकम नहीं है लेकिन फिर भी अगर कोई चाहता है तो आज की इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के दुनिया में ₹5000 इन्वेस्ट करके काफी सारा इनकम जनरेट किया जा सकता है ।